हरियाणा के कई ज़िलों में सीएम फ्लाइंग छापा पड़ा है! जींद, अम्बाला, पानीपत आदि ज़िलों में रिकार्ड चेक किया जा रहा है।जींद सहित कई ज़िलों के श्रम विभाग कार्यालय में हड़कंप।डीएसपी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में जारी है निरीक्षण। हाजिरी रजिस्टर को चेक किया गया और ऑनलाइन डाटा को खंगाला जा रहा है। पिछले दिनों हुई थी शिकायत कि दलालों के सहारे चलता है श्रम कार्यालय।बच्चों की शादी कि वित्त सहायता, श्रमिकों को औजार खरीदने, विधवा पेंशन, औद्योगिक श्रमिकों के लिए छात्रवृत्ति योजना आदि मामलो की हो रही जांच।हरियाणा सरकार द्वारा आमजन को दी जा रही सुविधाओं पर कितना काम हुआ काम खंगाल रही टीम पूरे हरियाणा में सीएम कार्यालय द्वारा इस प्रकार की जांच के आदेश जारी किए गए हैं।