भिवानी : पुलिस अधीक्षक भिवानी वरूण सिंगला आईपीएस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पर्यवेक्षण अधिकारी/थाना प्रबंधकों/ चौकी इंचार्ज की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज पुलिस लाइन भिवानी में प्रशासनिक भवन में सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी आधुनिक तकनीक से खुद को पूरी तरह से परिचित रखें। उच्च अधिकारियों से मांगे गए जवाब निश्चित समय अवधि में भेजें। सभी अधिकारी आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण रूप से करवाने के लिए तैयारियों में जुट जाएं तथा चुनाव से संबंधित सभी कार्य शीघ्र पूरा करें। बूथों का भ्रमण कर बिल्डिंग व परिसर का जायजा लेकर संबंधित विभाग से पत्राचार कर खामियों को दुरुस्त कराएं। बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण व सुचारु तरीके से आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाना पुलिस की प्राथमिकता है।
सभी था