एथेलेक्टिस फेडरेशन आफॅ इंडिया ने द्वितीय नेशनल ओपन मास्टरर्स एथलेक्टिस चैंपियनशीप के लिए निर्धारित की तिथि
बगैर मान्यता के कोई खेल संघ नहीं कर पाएगा बुजुर्गों और उभरते खिलाडिय़ों के साथ मजाक
हिसार : हिसार में 18 से 20 अक्टूबर 2024 तक सजेगा द्वितीय नेशनल ओपन मास्टरर्स एथलेक्टिस चैंपियनशीप का दंगल
गोल्डनमैन कहे जाने वाले खिलाडिय़ों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने को खुले कपाट
कलायत के कुराड़ गांव के 70 वर्षीय खिलाड़ी शमशेर सिंह जैलदार ने दी खेलों की रुपरेखा से जुड़ी जानकारी
पिछले काफी समय से एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की मान्यता के बिना स्टेट से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक मास्टरर्स खिलाडिय़ों को बनाया जा रहा था मोहरा
न मिल रहे थे कैश अवार्ड और न सरकारी स्तर पर सम्मान
आर्थिक संसाधनों की कमी में खिलाडिय़ों को खुराक न मिलने पर पेट बांधकर करना पड़ता था खेल अभ्यास
मास्टर्स खेलों में 35 आयु वर्ग से लेकर 100 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष खिलाड़ी ले सकते हैं हिस्सा
दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था खेल प्रतिभाओं से जुड़ा मुद्दा
बुजुर्गों के संघर्ष को लगे पंख लगे
केंद्र सरकार के निर्देश पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने नेशनल खेलों के लिए घोषित की तारीख
प्रतिभागी के लिए 15 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जा सकता है आन लाइन आवेदन
अब एथेलेक्टिस फेडरेशन आफ इंडिया की पंजीकरण के बिना राज्य स्तर पर खेल संघ चलाने वालों को 5 लाख से 10 लाख रुपए से अधिक का भुगतना पड़ेगा जुर्माना
इसी तरह अन्य स्तरों के लिए जुर्माना तय