दिल्ली – कांग्रेस क्लिनिक कमेटी की बैठक
लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा
भगत चरण दास की अध्यक्षता में होगी । अब तक कुछ नाम सामने आ चुके हैं जिस पर कांग्रेस अपना दाँव खेलने जा रही है। अंबाला लोकसभा सीट पर भारी प्रत्याशी नहीं चुनाव मैदान में उतारा जाएगा । इस बार मुलाना से ही विधायक वरुण मुलाना का नाम सबसे ऊपर आ चुका है। इससे पहले सढौरा की विधायक रेणु और कुमारी सैलजा का नाम सामने आया था। लेकिन अब मुलाना विधायक का नाम सबसे ऊपर है। इसी तरह रोड तक लोकसभा सीट पर फिर से दीपेन्द्र हुड्डा पर ही कांग्रेस विश्वास जताया सकती है, इस लोकसभा सीट से हुड्डा को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। कुमारी सैलजा दो बार अंबाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी और जीती। इस बार कुमारी शैलजा का नाम फिर से सिरसा लोक सभा सीट पर ही सबसे ऊपर माना जा रहा है। जल्द ही इन नामों की घोषणा की जा सकती है। ग़ौरतलब है कांग्रेस क्लिनिक कमेटी की बैठक हो रही है। लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर हो रही बात। भगत चरण दास की अध्यक्षता में होगी बैठक। बैठक के बाद पार्टी हाई कमान को भेजी जाएगी सूची।