नई दिल्ली:। ब्राज़ीलियाई संघीय पुलिस (पोलिसिया फ़ेडरल) के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग निदेशक(Director of International Cooperation) वाल्देसी उरक्विज़ा(Mr Valdecy Urquiza) के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने 03 अप्रैल, 2024 को सीबीआई मुख्यालय, नई दिल्ली का दौरा किया। श्री वाल्देसी उरक्विज़ा, इंटरपोल कार्यकारी समिति में उपाध्यक्ष (अमेरिका) भी हैं। यात्रा के दौरान, उन्होंने श्री प्रवीण सूद, निदेशक, सीबीआई एवं सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।
यह दौरा, अंतरराष्ट्रीय अपराध से निपटने में ब्राजील एवं भारत के मध्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में आपराधिक गतिविधियों की विस्तृत श्रृंखला के समाधान हेतु विचारों का आदान-प्रदान शामिल रहा। दोनों पक्षों ने अपराध से निपटने, आपराधिक खुफिया जानकारी साझा करने, सर्वोत्तम कार्यवाहियों को साझा करने, पारस्परिक कानूनी सहायता प्रदान करने एवं इंटरपोल चैनलों के माध्यम से सहयोग में सुधार करने की दिशा में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल ने सीबीआई के ग्लोबल ऑपरेशंस सेंटर का भी दौरा किया।
श्री वाल्देसी उरक्विज़ा ने सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए सहयोगात्मक भावना के लिए सीबीआई को धन्यवाद दिया एवं सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। श्री प्रवीण सूद ने श्री वाल्देसी उरक्विज़ा का स्वागत किया व उनके दौरे हेतु उन्हें धन्यवाद दिया।
दोनों एजेंसियों, सीबीआई एवं ब्राजीलियाई संघीय पुलिस (पोलिसिया फेडरल) के मध्य सहयोग को बेहतर करने के लिए भविष्य की बातचीत व सहयोगात्मक पहल हेतु तत्पर रहने पर सहमत हुईं।