52 हजार से ज्यादा मतदाता मेरा परिवार, किसी को घबराने की जरुरत नहीं: सरवारा बोलीं विज की जीत के भाजपाईयों के मुंह से निकल रही धमकियां

अम्बाला छावनी:-अम्बाला छावनी से आजाद प्रत्याशी रही चित्रा सरवारा ने कार्यकर्ताओं को दो टूक कहा कि टेंशन लेने का नहीं बल्कि देने का है। उन्होंने कहा कि अगर उनके सहयोगियों पर किसी ने अन्याय किया तो वे हर संभव लड़ाई लड़ने के लिए पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव हार का अब किसी को दुख नहीं मनाना है। अब खुश होकर अगले पांच साल राजनीति करनी है। चित्रा रविवार को अंबाला छावनी के किंग पैलेस में आयोजित मीटिंग में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी।
न मैं कमजोर न मेरे सहयोगी कमजोर
यहां अपने संबोधन मे चित्रा ने कहा कि कोई भी उनके सहयोगियों को डराने की कोशिश न करें। न तो वे डरने वाली हैं न ही उसके सहयोगी। उन्होंने साफ कहा कि सियासी या फिर व्यक्तिगत लड़ाई लड़ने में वे कहीं से कमजोर हैं न ही उसके सहयोगी।चित्रा ने कहा कि पूरे चुनाव में उसके सहयोगी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ् चुनाव लड़ा है। उसी जोश से अगले पांच साल तक हमें राजनैतिक लड़ाई को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि वे निरंतर छावनी की जनता के हित की लड़ाई लडेंगी। सियासी व सामाजिक गतिविधियों में उनकी हिस्सेदारी होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी ओर से धन्यवादी दौरे शुरू किए जाएंगे। तमाम कार्यकर्ताओं को एकता के सूत्र में पिरोकर रखना है।
हार की समीक्षा भी की जाएगी
चित्रा ने कहा कि चुनाव में हर साथी ने सौ फीसदी योगदान दिया। फिर भी कहीं कमियां रह गई जिसकी वजह से हम चुनाव जीत नहीं पाए। उन्होंने कहा कि उन कमियों का पता लगाकर उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। बूथ पर कौन बैठा था? उस दौरान किस तरह की कमी रही? इन सब बातों की समीक्षा होगी। चित्रा ने कहा कि अभी त्यौहार का समय है। दीवाली पास रही है। सभी सहयोगी खुश होकर दीवाली मनाएं। उन्होंने कहा कि अब किसी ने हार पर दुखी नहीं होना। खुश होकर सीटी बजानी है। चित्रा ने कार्यकर्ताओं में पूरा जोश भरने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जितनी मर्जी लिस्टें बना लें कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अपने सहयोगियों से पहले उनके आगे खड़ी होकर लड़ाई लड़ेंगी। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी मर्जी से वोट देने का अधिकार है। मेरे सहयोगी कार्यकर्ताओं ने भी वही किया है। न तो किसी को डरने की जरुरत है न ही घबराने की।
विज की जीत के बाद डर का माहौल
मीडिया से बातचीत करते हुए चित्रा ने कहा कि चुनाव संपन्न हो गया है। अनिल विज अब छावनी के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि विज की जीत के बाद पूरी छावनी में डर का माहौल है। सभी लोग डरे हुए हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसी को डरने की जरुरत नहीं है। मैं हर लड़ाई में अपने सहयोगियों के साथ खड़ी मिलूंगी। उन्होंने कहा कि मुझे 52 हजार से ज्यादा लोगों ने वोट दिया है। मैं इन लोगों के साथ हमेशा हक की लडाई लड़ूंगी। उन्होंने कहा कि विज की जीत के बाद पूरे छावनी में मातम का माहौल है। खुशी की बजाय धमकियां उनके मुंह से निकल रही हैं।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *