परविंदर परी का कद बढ़ा गई शैलजा, मेरा छोटा भाई निजी स्वार्थ के लिए कभी नहीं छोड़ेंगे लोगों का साथ: कुमारी शैलजा

-शैलजा ने कहा कि जब परविंदर परी बच्चा था, तब से मैं उसे जानती हूं, कांग्रेस का सच्चा सिपाही बनकर काम करता रहा, विपरीत परिस्थितियों में भी कांग्रेस नहीं छोड़ी, परविंदर परी को अंबाला कैंट के लोगों की तकलीफ का है अंदाजा, आप लोगों ने बनाया विधायक तो परिवारिक सदस्य बनकर करेंगा

-भाजपा के बीच चल रही उठापटक को लेकर बोली शैलजा, सत्ता में बैठे नेताओं के बीच गुटबाजी हो तो वह जनता का भला नहीं कर सकते, 4 महीने पहले भाजपा को सीएम बदलना पड़ा और 4 महीने बाद ही सीएम ने करनाल के लोगों को छोड़ दिया

AMBALA CANTT बाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी के लिए चुनाव प्रचार करने आई कुमारी शैलजा ने एक ही प्रोग्राम कर कैंट का माहौल बदल दिया। हालात यह रहे कि शैलजा ने मंच से जिन मुद्दों को उठाया, उसके बाद हर किसी की जुर्बान पर यही बात थी कि इस बार परी की बारी। वहीं अपने संबोधन में कुमारी शैलजा ने परविंदर परी की जमकर तारीफ की और कैंट के लोगों को मैसेज से दिया कि परी को विधायक बनाते हैं तो कैंट के लोगों की समस्याओं को अपना हल करने में वह पीछे नहींं रहेगा। अंबाला कैंट के बजाजा बाजार में आयोजित की गई विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शैलजा ने कहा कि कुछ लोगों पार्टी से ज्यादा परिवार को अहमियत देते हैं, लेकिन मैंने हमेशा कांग्रेस और सच्चे कांग्रेसी को महत्व दिया है और परविंदर परी सच्चा कांग्रेसी है। सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि 2004 में वह पहली बार अंबाला से सांसद का चुनाव लड़ी थी, उस समय अंबाला में पीने के पानी की थी किल्लत थी, लेकिन अब 2024 है कैंट का जितना विकास होना चाहिए था, उतना विकास नहंी हो पाया। शैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और हमारा नुमायंदा परविंदर परी है। शैलजा ने कहा कि भाजपा ने 10 सालों में भाजपा का घर कैसा था। मुझसे पूछते हैं कि कांग्रेस में तो गुट है, मैंने जवाब दिया बढ़ाया संगठन है और अपनी अपनी जगह के लिए सभी काम करते हैं। शैलजा ने कहा कि जब सरकार में मतभेद हो तो जनता को खामियाजा भुगतना पड़ता है। शैलजा ने कहा कि परी ने कभी स्वार्थ की राजनीति नहीं की। कोई कांग्रेस के नाम पर राजनीति कर रहा है तो परिवार के नाम पर राजनीति कर रहा है। स्वार्थ की राजनीति से आगे बढ़ना होगा। सैलजा ने कहा कि मैं भी अपने परिवार में टिकट बांट सकती थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, सच्चे कांग्रेसी के लिए काम करना चाहिए। भाजपा पर तंज करते हुए शैलजा ने कहा कि 4 महीने पहले सीएम बदला और अब सीएम ने अपना विधानसभा क्षेत्र भी बदल दिया। शैलजा ने कहा कि हमारा गारंटी पत्र है और 7 गारंटी कांग्रेस दे रही है। शैलजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर महीना को 2000 रुपए महीना, 500 रुपए में सिलेंडर, बुजुर्गों को 6 हजार रुपए महीना, दो लाख युवाओं को रोजगार, किसानों को एमएसपी पर खरीद की गारंटी सहित अन्य सभी को पूरा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारी जीएसटी से तंग है और निश्चिततौर पर सरकार बनने के बाद व्यापारियों को राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा। आजाद को लेकर पूछे सवाल पर बोली शैलजा, एथिक्स के खिलाफ अंबाला कैंट में कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी के पक्ष में प्रचार करने आई शैलजा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान आजाद प्रत्याशी को लेकर पूछे गए सवाल पर शैलजा ने कहा कि यह एथिक्स के खिलाफ है। लेकिन अंबाला की जनता सब जानती है और चुनाव में कांग्रेस के सच्चे सिपाही परविंदर परी के पक्ष में मतदान करके साबित कर देगी कि वह सही के साथ है।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *