परविंदर परी को मिला वैश्य समाज का साथ, लगातार मजबूत हो रहे परी

AMBALA CANTT । अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी काे लगातार लोगों का साथ मिल रहा है और वह लगातार मजबूत हो रहे हैं। परविंदर परी उस समय ओर भी ज्यादा मजबूत हो गए जब वैश्य समाज ने अपना समर्थन दिया। वैश्य समाज अशोक बैनिवाल की अध्यक्षता में समाज ने समर्थन दिया। इस अवसर पर परविंदर परी ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि जिस तरह से खुले मन से वैश्य समाज ने समर्थन दिया है। इस समर्थन के बाद अंबाला कैंट का व्यापारी बाहर आएगा और भय के माहौल से बाहर निकलेगा।
अशोक बैनिवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में जो व्यापारियों के साथ हुआ है वह व्यापारी भुलना नही है। आज वैश्य समाज के लोगों से फिरौती मांगी जा रही है, बैंक से पैसा निकाला वह लूट लिया गया है। ऐसी स्थिति में हमारा दायित्व है कि इस सरकार को बदले। व्यापारियों से मुलाकात की है और परी के पक्ष में वोट की अपील भी की है और निश्चततौर पर व्यापारी सोच समझकर निर्णय ले। निश्चततौर पर परी कैंट को सुधारने के लिए काम करेंगे।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *