हम करेंगे बदलाव, अब तक सिर्फ नेताओं ने जनता को सपना दिखाया गया : धर्मेश सूद रिंकू

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के जन्मदिन पर सूद की आंखे नम हो गई।

-​​​​रिहायशी कालोनियों में जलभराव पर सूद का वार-बोले पानी में बह गया करोड़ों का विकास

AMBALA CANTT #अंबाला छावनी विधानसभा से आजाद प्रत्याशी धर्मेश सूद रिंकू ने अंबाला छावनी के बाजारों में डोर टू डोर प्रचार के जरिए धूम मचाई हुई है। शनिवार को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के जन्मदिन पर सूद की आंखे नम हो गई। वे बोले आज सरदार भगत सिंह का जन्म हुआ था। वे बोले नेता लोग आज के महत्वपूर्ण दिन को भी भूल गये। चुनाव प्रचार में लोगाें को लुभाने लुभाने वाले वायदे फिर से नेता कर रहे हैं लेकिन शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का जन्मदिन भूल गये। दूसरी ओर सूद ने कालोनियों और बाजारों में प्रचार किया, उनके समर्थन में उमड़ती भीड़ इस बार छावनी की नुमाइंदगी में बदलाव का इशारा कर रही है। प्रचार के दौरान सूद ने बरसात के बाद छावनी के बाजारों व रिहायशी कॉलोनियों में हुए जलभराव को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। वे बोले विकास के नाम पर 3 हजार करोड़ खर्च करने का दावा किया गया लेकिन सच ये है कि एक घंटे की बरसात में विकास सड़कों पर बह जाता है। उन्होंने कहा कि जनता ने जीत का आशीर्वाद दिया तो सबसे पहले पानी निकासी जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। खोखले विकास ने विनाश कर दिया है। सूद ने नुक्कड़ सभाओं के साथ छावनी के बाजारों व रिहायशी कॉलोनियों में घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान युवाओं व बुजुर्गों के साथ महिलाओं का जोश भी देखने लायक था। उन्होंने कहा कि कहीं पीने के पाइपलाइन डालने तो कहीं सीवरेज लाइन डालने के नाम पर सड़कें तोड़कर अधूरी छोड़ दी गई। इन बस्तियों के लोग अब सरकार को कोस रहे हैं।  इस दौरान लोगों ने सूद को सड़कों पर जमा पानी भी दिखाया। टूटी सड़कों पर जमा कीचड़ की वजह से लोगों की मुश्किल देखकर रिंकू बोले छावनी की जनता नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं लेकिन अब वे इसे बदलेंगे।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *