परम‍िंदर परी का बढ़ जाएगा कैद, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी करेंगे अम्बाला कैंट में रोड शो 

AMBALA CANTT हरियाणा विधानसभा चुनावों पर सबकी निगाहें टिकी हैं। अम्बाला छावनी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी परमिंंदर सिंह परी का अब कद ओर बढ़ जाएगा क्योंकि अम्बाला छावनी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सोमवार को रोड शो करेंगे। इसका मैसेज अम्बाला में आ चुका है। परी के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रचार में आ रहे हैं। सोमवार को दोनों अंबाला कैंट में रोड शो करेंगे और परविंदर परी के लिए वोट मांगेंगे। परी समर्थकों की माने तो अब कैंट के लोगों को यह मैसेज मिल जाएगा कि यदि परी को विधायक बनाया तो निश्चिततौर पर वह मंत्री बनेंगे।

——————-

परी बोले-भाजपा और आजाद दोनों ही उम्मीदवारों को लेकर डर और भय का माहौल

परविंदर परी की दो टूक, हमारा मुकाबला भाजपा से और भाजपा को सत्ता से चलता करने का जनता फैसला कर चुकी है। अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर बुजुर्ग को 6000 रुपए महीना पेंशन, महिला को 2000 रुपए महीना, 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। परविंदर परी ने कहा कि वह अंबाला कैंट में लगातार जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं और लोगों के अंदर भाजपा और आजाद दोनों ही उम्मीदवारों को लेकर डर और भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट की जनता से वादा करते हैं कि ना डरेंगे न डराएंगे, अंबाला कैंट को भय मुक्त बनाएंगे। परविंदर परी अंबाला कैंट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। परविंदर परी ने कहा कि डोर टू डोर के माध्यम से जनता के बीच जा रहा हूं तो शायद ही ऐसी कोई कालोनी हो, जहां पर आधे घंटे की बरसात के बाद पानी एकत्रित न हो। परी ने कहा कि बरसाती पानी से घर डूब जाते हैं, लोगों के टूटे हुए घरों को पक्का करवाना और जब रजिस्ट्री करवाने के लिए लोगों को नगर परिषद के चक्कर काटते हुए देखता हूं तो तकलीफ होती है। ————————–

इंडस्ट्री एरिया में करोड़ों का नुकसान

परी ने कहा कि पिछले साल पानी आया तो अंबाला कैंट की इंडस्ट्री एरिया में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। परविंदर परी ने कहा कि गिनवाने के लिए अंबाला कैंट में बहुत समस्याएं हैं और इन सभी समस्याओं को लेकर वह चुनाव लड़ रहे हैं और लोगों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कैंट को फ्री होल्ड करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में रजिस्ट्रियां हो रही थी, लेकिन भाजपा सरकार में वह भी बंद हो गई। परविंदर परी ने कहा कि हमारा मुकाबला केवल भाजपा से हैं और अंबाला की जनता ने हरियाणा को भाजपा मुक्त बनाने का फैसला कर लिया हैं। और पूरे प्रदेश में भाजपा को हराने का भी फैसला कर लिया हैं। 

———————

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा व कुमारी सैलजा के साथ साथ निर्मल सिंह दे आर्शीवाद

परविंदर परी ने कहा कि मुझे स्टार प्रचारकों के नाम मांगे गए थे, जिसमें मैंने बकायदा भूपेंद्र सिंह हुडडा, दीपेंद्र हुडडा व कुमारी सैलजा के साथ साथ निर्मल सिंह भी आकर मेरे लिए प्रचार करे। सैंकड़ों युवाओं व लोगों ने ज्वार्इंन की कांग्रेस परविंदर परी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और ये ही कारण है कि कैंट में परविंदर परी के पक्ष में माहौल बनाता हुए देखकर युवाओं के साथ साथ अन्य पार्टियों से आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है। सैंकड़ों युवाओं व लोगों ने परी का साथ देते हुए कांग्रेस को ज्वाईन किया।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *