-दिग्गज नेताओं का नाम लिये बिना परी ने साधा निशाना-बोले असली कांग्रेस मतलब पंजे का निशान
-परी बोले-भय मुक्त एक से नहीं दो से करवाना होगा, कुमारी सैलजा कल अम्बाला छावनी में
AMBALA CANTT : अम्बाला छावनी से कांग्रेस के प्रत्याशी परमिंदर सिंह सिंह परी ने नेताओं का नाम लिए बिना आज निशाना साधा। हालाँकि बीच बीच में आज़ाद प्रत्याशी और पावर मंत्री की बात बोलते रहे। वे बोले मुझे और कैंट के वालियों को लगा कि अंबाला छावनी से मंत्री बना नेता पहली क़लम से अम्बाला छेवनी को फ़्री होल्ड कर देंगे किंतु ऐसा नहीं हुआ। वे बोले असली कांग्रेस मतलब पंजे-हाथ का निशान। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं इसलिए मुझे यह कहने को मजबूर होना पड़ा असली कांग्रेस मतलब पंजे का निशान। परी बोले उन्होंने कभी भी कांग्रेस पार्टी को छोड़ने की सोची तक नहीं लेकिन लोगों को बार बार निष्कासित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर कि कांग्रेस प्रत्याशी से पूछे शहर में यदि कांग्रेस को वोट करनी है तो कैंट में किससे करे। परी ने कहा उन्होने भूपिंदर सिंह हुड्डा दीपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी निर्मल सिंह से भी अनुरोध किया है कि अंबाला कैंट में आकर हमको मुझे आशीर्वाद दें और मेरे लिए चुनाव प्रचार में जुटे। वे बोले उनकी बहन कुमारी शैलजा चुनाव प्रचार में कल अम्बाला कैंट में आ रही है। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका मुक़ाबला सिर्फ़ भाजपा से ही है। परी ने अम्बाला कैंट के विकास पर भी सवाल उठाये कहा बिल्डिंग बड़ी बड़ी खड़ी होने से रोज़गार नहीं मिलता। दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आ रही है।