परमिंदर सिंह परी बोला-असली कांग्रेस मतलब पंजे का निशान

AMBALA CANTT:
अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी का चुनाव प्रचार धुआंधार तरीके से चल रहा हैं, और परविंदर परी का काफीला भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर परविंदर परी को महिलाओं, और युवाओ का साथ मिला है तो वही दूसरी तरफ व्यापारी भी परी के समर्थन में उतर आए हैं। जहां परविंदर परी का जबरदस्त डोर टू डोर अभियान चल रहा हैं तो वहीं इस कड़ी में उन्होने टांगरी और मच्छी महौल्ला में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने परिवार के बीच आया हूं । किसी राजनितिक मंच को सांझा करने नहीं आया हूं। इस दौरान वॉटर लॉगिग की समस्या को लेकर बात करते हुए परविंदर परी ने लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि जब-जब यहां पानी भरा हैं तब आपके बीच कोई आया । उन्होने कहा कि जब पिछले साल पानी आया था तो मैं टीम के साथ रात को ढाई बजे आपके बीच आया था । और तब हमने देखा था कि रात को तीन साढ़े तीन बजे एक किश्ती आई थी। उन्होने जनता से पूछा कि आपका बहुत नुक्सान हुआ था कि नहीं हुआ था। इसके साथ ही परविंदर परी ने भाजपा पर तंज कसते हुए लोगों को बोला कि जो नुक्सान हुआ था बीजेपी ने उसके 2-2 लाख आपके खातो में डाले थे , और 15 लाख लोगों को देने की घोषणा के बीजेपी के वादे पर भी कटाक्ष किया । जिसके जवाब में लोगों ने कहा कि कुछ नहीं मिला ना तो 15 लाख खातो में आए और ना ही 2-2 लाख ।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *