-पक्की नौकरियों और सरकारी शिक्षा खत्म करके आरक्षण को खत्म कर रही बीजेपी : हुड्डा
AMBALA। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा संविधान और आरक्षण विरोधी मानसिकता से पीड़ित है। भाजपा ने पक्की नौकरियां खत्म करके और कौशल निगम को लागू करके दलित-पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डाला है। इसी तरह बीजेपी ने 5000 सरकारी स्कूलों को बंद करके और सरकारी शिक्षा तंत्र को निजी हाथों में सौंपकर भी सबसे बड़ा आघात वंचित वर्गों के आरक्षण पर पहुंचाया है। लेकिन अब बीजेपी की इस संविधान विरोधी नीति पर अंकुश लगाने का वक्त आ गया है। जनता इसबार बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संविधान और आरक्षरण बचाने की यह लड़ाई हमारे लिए राजनीतिक ही नहीं बल्कि निजी भी है। क्योंकि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बनाए जिस संविधान ने दलित-पिछड़ों को आरक्षण दिया, उसपर मेरे पिता स्व. चौ. रणबीर सिंह हुड्डा के भी हस्ताक्षर हैं। उन्होंने भी बाबा साहेब के नेतृत्व में संविधान निर्मात्री सभा में बतौर सदस्य काम किया है। इसलिए हम किसी भी सूरत में बीजेपी के संविधान व आरक्षण विरोधी मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। हुड्डा आज बराड़ा की अनाजमंडी में मुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चौधरी के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूजा चौधरी के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि पूजा मेरे बड़े भाई फूलचंद मुलाना की पुत्रवधू हैं और मेरी बेटी के समान हैं। आप इन्हें भारी मतों से जिताकर भेजना। मुलाना में आपकी एक वोट से तीन एमएलए बनेंगे, पहला मैं, दूसरा वरुण मुलाना और तीसरी पूजा चौधरी। इसलिए कांग्रेस सरकार बनने पर यहां विकास भी तीन गुनी गति से होगा। रैली को अंबाला सांसद वरुण मुलाना, पंजाब के पूर्व स्पीकर राणा केपी सिंह, पूर्व मंत्री व अंबाला से प्रत्याशी चौधरी निर्मल सिंह, पूर्व विधायक जसबीर मल्लौर व अर्जुन सिंह और कर्मपाल राणा आदि नेताओं ने भी संबोधित किया। हुड्डा ने कहा कि भाजपा सुबह उठते ही झूठ फैलाना शुरू कर देती है। हरियाणा में भाजपा ने आज तक अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया। जबकि कांग्रेस अपने हरेक वादे को पूरा करती है। इसीलिए कांग्रेस सरकार में प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, निवेश, रोजगार और खेलों में नंबर वन था। वहीं, भाजपा ने आज प्रदेश को अपराध, बेरोजगारी और महंगाई में नंबर वन बना दिया है। आए दिन फिरौती, डकैती, हत्या और बलात्कार की खबरें सामने आती हैं। एसपीआई की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। कांग्रेस सरकार से पहले भी जेल से गैंग चलते थे, लेकिन हमने आते ही अपराधियों को चेतावनी दे दी थी या तो अपराध छोड़ दो या हरियाणा। कांग्रेस ने दस साल प्रदेश में कानून का राज चलाया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों को 100-100 गज के करीब 4 लाख प्लाट दिए थे और तीन लाख और देने थे, लेकिन भाजपा ने आते ही इस स्कीम को बंद कर दिया। गरीब विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में भाजपा ने घोटाला किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस सरकार बनने पर दोबारा 100-100 गज के प्लाट देने की स्कीम शुरू की जाएगी और प्लाट पर दो कमरों का मकान भी सरकार बनाकर देगी। उन्होंने किसानों को वादा किया कि कांग्रेस सरकार एमएसपी की कानूनी गारंटी देगी। कांग्रेस सरकार ने नौकरियों में ठेकेदारी खत्म की थी, लेकिन भाजपा सरकार तो खुद ठेकेदार बन गई। कौशल रोजगार निगम में बिना रिजर्वेशन, बिना मेरिट, बिना पेंशन और मामूली तनख्वाह पर युवाओं को भर्ती कर उनका शोषण किया जा रहा है। कौशल रोजगार निगम की आड़ में भाजपा ने एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खाने का बहाना ढूंढ़ा है। भ्रष्टाचार का अड्डा बने इस निगम में परचून की दुकान की तरह नौकरियां बेची हैं। कांग्रेस सरकार बनने पर कौशल निगम के कर्मियों को रेगुलर किया जाएगा और उन्हें उचित वेतन दिया जाएगा। भविष्य में प्रत्येक सरकार भर्ती में मेरिट और आरक्षण की व्यवस्था पूरी तरह लागू की जाएगी। कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक जो सात गारंटी दी है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर मेरिट, पारदर्शिता और पूरे भर्ती विधान के साथ 2 लाख पक्की भर्ती की जाएंगी। कांग्रेस द्वारा 6 हजार बुढ़ापा पेंशन, एमएसपी की कानूनी गारंटी, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, ओबीसी की क्रीमी लेयर 10 लाख रुपए और ओल्ड पेंशन स्कीम के अपने वादे हर हाल में पूरे किए जाएंगे। सांसद वरुण मुलाना ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आवाज दबाने के लिए सड़क पर दीवारें खड़ी कर दीं। कर्मचारियों और सरपंचों पर लाठियां बरसाईं, लेकिन भाजपा इनकी आवाज नहीं दबा सकी। लोकतंत्र में किसी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, लेकिन भाजपा का तो संविधान में विश्वास ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने खुदी-खुदाई दादुपूर नलवी नहर को ही बंद करवा दिया। अब समय आ गया है इस तानाशाही सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का।
–एक वोट से मुलाना को मिलेंगे तीन विधायक, एक मैं, दूसरा वरुण और तीसरी पूजा चौधरी