अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी का काफिला लगातार लंबा होता जा रहा है और कुनबा बड़ा हो रहा है। देर शाम को अंबाला कैंट माेची मंडी, जनेतपुर में हुई मीटिंग में परविंदर परी को जो समर्थन मिला है उससे कहीं न कहीं कैंट में एक तरफा माहौल बनता दिखाई दे रहा है। अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी ने कहा कि हमारी लड़ाई भय व डर के खिलाफ है और यह लड़ाई हमें मिलकर लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा के उस नेता के खिलाफ है जो किसानों के खिलाफ है। जो कर्मचारियों के खिलाफ है जो व्यापारियों के खिलाफ है। परविंदर ने कहा कि सीटी बजाते हुए नकली कांग्रेस वाले आपके बीच आएंगे, उनसे बचना होगा। परी ने कहा कि परविंदर परी ने कहा कि मुझे टिकट मिली तो तकलीफ हुई। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि मैं कांग्रेस का सच्चाई सिपाही हूं फिर मुझे टिकट मिलने पर तकलीफ क्यों हुई। परविंदर परी ने कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं राहुल गांधी और कुमारी सैलजा का, जिन्होंने एक सच्चे सिपाही को टिकट दी। परिवारवाद के खिलाफ टिकट दी।
AMBALA CANTT अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी का काफिला लगातार लंबा होता जा रहा है और कुनबा बड़ा हो रहा है। देर शाम को अंबाला कैंट माेची मंडी, जनेतपुर में हुई मीटिंग में परविंदर परी को जो समर्थन मिला है उससे कहीं न कहीं कैंट में एक तरफा माहौल बनता दिखाई दे रहा है। अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी ने कहा कि हमारी लड़ाई भय व डर के खिलाफ है और यह लड़ाई हमें मिलकर लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा के उस नेता के खिलाफ है जो किसानों के खिलाफ है। जो कर्मचारियों के खिलाफ है जो व्यापारियों के खिलाफ है। परविंदर ने कहा कि सीटी बजाते हुए नकली कांग्रेस वाले आपके बीच आएंगे, उनसे बचना होगा। परी ने कहा कि परविंदर परी ने कहा कि मुझे टिकट मिली तो तकलीफ हुई। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि मैं कांग्रेस का सच्चाई सिपाही हूं फिर मुझे टिकट मिलने पर तकलीफ क्यों हुई। परविंदर परी ने कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं राहुल गांधी और कुमारी सैलजा का, जिन्होंने एक