केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी
सीएम बनने के बाद कहा-आपकी जगह खाली है, इंतजार रहेगा
DELHI : राजनीति में कुर्सी का खेल ही देखने को मिलती हैं। भाईचारा और रिश्तेदारी से भी ऊपर भी कुर्सी ही नज़र आती है। किंतु दिल्ली में कुछ हटकर दिखा। मुख्यमंत्री बनने के बाद कार्यभार सँभालने के बाद भी सीएम की कुर्सी ख़ाली नज़र आयी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल की जा रही है। केजरीवाल की कुर्सी सीएम कार्यालय में ख़ाली रहीं। आतिशी ने केजरीवाल की कुर्सी के पास अपनी कुर्सी रखी और कहा कि वह इस पर नहीं बैठेंगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का इंतज़ार रहेगा वहीं इसी कुर्सी पर बैठेंगे। आतिशी बोलीं मेरे मन में भी वही व्यथा है, जैसे भगवान श्रीराम के वनवास जाने पर भरत के मन में थी। श्रीराम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था।