Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने कभी बेल न मिलने वाले केस में दे दी बेल, कोर्ट जितना कर सकता था उतना किया, अब जनता अदालत में साबित करूंगा अपनी ईमानदारी कुछ महीनों बाद दिल्ली में चुनाव, अगर आपको लगता है केजरीवाल इमादार है तो दे देना मुझे वोट। मुझे ईमानदार मसाबित किया तो ही बैठूंगा सीएम की कुर्सी पर, आपका हरेक वोट मेरी ईमानदारी का सर्टिफिकेट होगा! पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के भी मेरे जैसे अनुभव, वे भी कोई मंत्रीपद नहीं संभालेंगे, मेरा और मनीष सिसोदिया का फैसला आपके हाथ में हमारी मांग है कि फरवरी की बजाए नवंबर में कराए जाएं दिल्ली विधानसभा के चुनाव