अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित सोना तस्करी नेटवर्क के लिए एनआईए द्वारा वांछित रेड नोटिस वाले व्यक्ति मुनियाद अली खान को इंटरपोल चैनलों के माध्यम से यूएई से भारत वापस लाया गया

Delhi : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के ग्लोबल ऑपरेशन सेन्टर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना तस्करी नेटवर्क के महत्वपूर्ण संचालक मुनियद अली खान को एनआईए एवं इंटरपोल राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो – अबू धाबी के साथ निकट समन्वय में संयुक्त अरब अमीरात से आज भारत वापस लाया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, राजस्थान, भारत में दिनांक 03.07.2020 को तस्करी कर लाए गए गोल्ड बार्स(Gold Bars) की जब्ती से संबंधित मामला संख्या आरसी 36/2020/एनआईए /डीएलआई, दिनांक 22.09.2020 दर्ज किया था। जांच के दौरान पाया गया कि रेड नोटिस वाले व्यक्ति मुनियाद अली खान ने सह-आरोपियों के साथ मिलकर रियाद, सऊदी अरब से भारत में गोल्ड बार्स(Gold Bars) की अवैध तस्करी में कथित रूप से षडयंत्र रचा। उसने सह-आरोपियों के साथ मिलकर रियाद से जयपुर, भारत में तस्करी के लिए गोल्ड बार्स(Gold Bars) उपलब्ध कराई थीं। वह रियाद, सऊदी अरब से जयपुर, भारत में सोने की अंतरराष्ट्रीय तस्करी में संलिप्त है। एनआईए ने रेड नोटिस वाले व्यक्ति के विरुद्ध एनआईए की विशेष अदालत, जयपुर के समक्ष दिनांक 22.03.2021 को आरोप पत्र दायर किया। वह गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत अपराधों के लिए आपराधिक षडयंत्र हेतु वांछित था।

एनआईए के अनुरोध पर सीबीआई ने इस व्यक्ति के विरुद्ध दिनांक 13-09-2021 को इंटरपोल से रेड नोटिस जारी करवाया था तथा वांछित अपराधी की तलाश के लिए इसे दुनिया भर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजा गया था। रेड नोटिस वाला व्यक्ति यूएई में पाया गया(Geolocated)। उसे आज दिनांक 10-09-2024 को भारत वापस लाया गया एवं जयपुर एयरपोर्ट से एनआईए की एक टीम ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है।

भारत में इंटरपोल हेतु राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई, इंटरपोल चैनलों के माध्यम से सहायता के लिए भारत में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *