6 करोड़ रूपए हुड्डा अपने हिस्से से विनेश फोगाट को दे दे- विज

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने दी कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को सन्यास न लेने की राय

‘‘विनेश फोगाट को हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि खेल में जीत-हार दोनों लगी रहती है’’- अनिल विज

‘‘विनेश फोगाट को अगले ओलंपिक में मेडल लेकर दिखाना चाहिए क्योंकि देश उनसे पूरी उम्मीद रखता है’’- विज

‘‘इन्होंने (भूपेन्द्र सिंह हुडडा) वहीं दावे किए हैं जो ये पूरा नहीं कर सकते’’- विज

भारत का लोकतंत्र इस संसार सबसे बडा और सबसे मजबूत लोकतंत्र है- विज

चण्डीगढ, : – हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट के संन्यास लेने पर उन्हें राय देते हुए कहा कि ‘‘विनेश फोगाट को हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि खेल में जीत-हार दोनों लगी रहती है और जो अब नहीं हो सका वो अगले ओलंपिक में करके दिखाना चाहिए क्योंकि देश उनसे पूरी उम्मीद रखता है’’।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

पेरिस ओलंपिक में अयोग्य होने के बाद विनेश फोगाट के संन्यास लेने के ऐलान के बाद श्री विज ने विनेश फोगाट को प्रयास न छोड़ने की सलाह दी। इस पर उन्होंने कहा कि ‘‘उन्हें अपने बचपन की एक कविता याद आ गई है ‘किंग ब्रूस एंड द स्पाइडर’ जिसमे लिखा था कि एक राजा हार के एक गुफा में जाकर छुप गया और गुफा में राजा ने क्या देखा कि एक स्पाइडर लाख कोशिशों के बाद दीवार पर चढ़ता है वैसे ही विनेश को भी लगातार कोशिश करते रहना चाहिए’’

6 करोड़ रूपए हुड्डा अपने हिस्से से विनेश फोगाट को दे दे- विज

पूर्व मंत्री भूपेंन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर उनकी नंबर मंे मजबूती होती तो वे विनेश को राज्यसभा में बिठाते जिस पर तंज कसते हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘हुड्डा जी हमेशा वही बातें करते है और उन्हीं बातों का आश्वासन देते है, जो पूरी नहीं हो सकती और वो नहीं कर सकते। उन्होंने भूपेन्द्र सिंह हुडा पर तंज कसतेे हुए कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने पर फोगाट को जो राशि मिलती अर्थात 6 करोड़ उन्होंने खेल मंत्री होते हुए देने का ऐलान किया था, वो 6 करोड़ रूपए हुड्डा अपने हिस्से से विनेश फोगाट को दे दे, परंतु वे ये नहीं करेंगें। इन्होंने (भूपेन्द्र सिंह हुडडा) वहीं दावे किए हैं जो ये पूरा नहीं कर सकते’’।

‘‘हार चुके लोग ही इस प्रकार की बात कर रहे हैं’’ – विज

उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि ‘‘दुर्भाग्य की बात है कि इस देश के प्रजातंत्र में जन्म लेने वाले कुछ नेता भारत में भी बांग्लादेश जैसी घटना होने की बात कर रहे हैं। ये वो लोग है जिनका देश के प्रजातंत्र में बिल्कुल भी विश्वास नहीं हैं। प्रजातांत्रिक तरीके से अपनी मंजिले हासिल न कर पाने वाले, हार चुके लोग, वहीं इस प्रकार की बातें कर रहे हैं’’।

लोगों को भडकाने, उकसाने और दंगे कराने की कोशिशें करने वाले नेता कभी कामयाब नहीं होंगे- विज

उन्हांेने ऐसे नेताओं पलटवार करते हुए कहा कि ‘लेकिन मैं इनको बताना चाहता हूं कि भारत का लोकतंत्र इस संसार सबसे बडा और सबसे मजबूत लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र में अपनी रक्षा करने की क्षमता है’’। जो नेता लोगों को भडकाने, उकसाने और दंगे कराने की कोशिशें कर रहे हैं उसमें ये कभी भी कामयाब नहीं होगें। भारत का बच्चा-बच्चा लोकतंत्र के बचाव के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर देगा लेकिन इस देश के लोकतंत्र पर कोई आंच नहीं आने देगा’’।

भारत के लोकतंत्र का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता- विज

आज हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट (अब एक्स) करते हुए कहा कि ‘‘भीड़तंत्र की पैदाइश के कुछ नेता भारत में भी बंगला देश जैसी घटना होने की बात कर रहे हैं। यह वह लोग हैं जिनका लोकतंत्र में बिलकुल भी विश्वास नहीं है। यह भारत के लोकतंत्र को लगे हुए कीटाणु हैं जो लोकतंत्र की जड़ों को चाट चाट कर कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं परंतु वह जानते नहीं की भारत विश्व का सबसे मजबूत लोक तंत्र है इसका कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता’’ंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंं

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *