3 अक्टूबर को किसान भारत भर में करेगे रेल ट्रैक जाम,हरियाणा में पंचायतें कर भाजपा द्वारा किसानों पर किए अत्याचार को कराया जायेगा याद।

KURUKSHETRA : तीन अक्टूबर को किसान भारत भर में करेगे रेल ट्रैक जाम,हरियाणा में पंचायतें कर भाजपा द्वारा किसानों पर किए अत्याचार को कराया जायेगा याद। हरियाणा में भाजपा की हार में हिस्सेदार।आज कुरुक्षेत्र के पीपली में किसानों द्वारा महापंचायत की गई इस महापंचायत में सरवन सिंह पंढेर, जगजीत सिंह दल्लेवाल , अमरजीत सिंह मोहड़ी सहित कई किसान नेताओं ने हिस्सा लिया।महापंचायत में महिला किसान भी भारी संख्या में पहुंची।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरवन सिंह पंधेर ने कहा की हरियाणा भर में किसानों द्वारा महापंचायत की जा रही है और भाजपा सरकार ने जिस प्रकार के अत्याचार किसानों पर किए हैं अब हरियाणा में इसका बदला लेने का समय आ गया है हम पंचायत कर हरियाणा के किसानों को याद दिला रही है कि किस प्रकार से किसानों पर बल का प्रयोग किया गया और किस प्रकार से किसान शुभकरण को शहीद किया गया ।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 3 अक्टूबर को भारत भर में 2 घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे और आने वाले समय में आंदोलन को और भी गति दी जाएगी।

वही अमरजीत सिंह मोहड़ी ने कहा कि हमारे आंदोलन का उद्देश्य दूसरे राजनीतिक दलों को भी सचेत करना है कि अगर सत्ता में आने के बाद वह किसानों के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार करेंगे तो किस एक होकर उनके खिलाफ भी लड़ाई लड़ेगा। किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं और आने वाले समय में इस आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *