AMBALA :अंबाला छावनी के मधु महल रिसोर्ट में लायंस इंटरनेशनल जिला 321 A2 की 33 लायंस क्लब का संयुक्त शपथ ग्रहण शुकराना कार्यक्रम आयोजित हुआ। लायंस क्लब इंटरनेशनल जोकि वर्ल्ड की 107 साल पुरानी सबसे बड़ी सर्विस ऑर्गेनाइजेशन है जिसके 14 लाख सदस्य 210 कंट्री में काम करते हैं । 33 लायंस क्लब का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह पूरे विश्व में पहली बार आयोजित हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ इंटरनेशनल डायरेक्टर 2022- 24 लाइन जितेंद्र सिंह चौहान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला गवर्नर विनीत गोयल, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन, पंकज बृजवान ,आईडी इंडोरसी विनय मित्तल, फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिनेश बत्रा, सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उमेश गर्ग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत पर सबसे पहले 31 बाई साइकल्स लड़कियों की जो कि निजी स्कूल बच्चों को वितरित की गई। 22 साइकिल मौके पर ही दे दी गई और 9 साइकिल अभी बच्चों को दी जाएगी। इस मौके पर लायन रमन गुप्ता एमडी 321 कोऑर्डिनेटर के द्वारा अपनी संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई लायंस क्लब सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसमें कि रक्तदान कैंप ,राशन वितरण, लंगर सेवा, नेत्रदान कैंप, नेत्र चेकअप कैंप आई हॉस्पिटल के माध्यम से, सर्दियों में कपड़े वितरण करना वृक्षारोपण, सामान्य चेकअप ,कैंप ब्लड कैंप डायलिसिस सेंटर जैसे कार्य शामिल है और लायंस क्लब इंटरनेशनल समय-समय पर प्राकृतिक आपदा के लिए भी हमेशा सराहनीय कार्य करता रहा है जैसा कि अभी कुछ दिन पहले हमारे देश में बायनाड में एक प्राकृतिक आपदा आई तो दो दिन के अंदर अंदर हमारे लायंस क्लब इंटरनेशनल ने 84 लाख रुपए की वहां पर सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर इस कार्यक्रम को कामयाब करने के लिए इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अतुल शर्मा को अध्यक्ष अनिल चोपड़ा ,दूसरे को अध्यक्ष शैलेंद्र अरोड़ा और बाकी क्लबो के मेंबर्स ने पूरा योगदान दिया और अंबाला से पास डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि मेहरा जी ,चमन लाल गुप्ता जी ने भी इस कार्यक्रम को कामयाब करने के लिए पूरा योगदान दिया ।