DELHI : हरियाणा विधानसभा चुनावों में सभी पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ चुके हैं। कल यानी बृहस्पतिवार को भाजपा रोहतक में कार्यक्रम करेगी।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, हरियाणा विधानसभा चुनाव -2024 हेतु पार्टी का “संकल्प-पत्र जारी करेंगे। आज करना था लेकिन स्थगित हो गया है। सूत्रों का कहाँ है राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का किसान-गरीब वर्ग पर रहेगा फोकस ।दिल्ली-NCR नोइडा में बनेगा एक नया शहर, 144 गांवों में बहेगी विकास की लहर… मिल चुकी है हरी झंडी। जबकि कांग्रेस अपना घोषणा पत्र दिल्ली से जारी कर दिया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी मौजूद रहे। कांग्रेस ने सात पक्के वायदे किए हैं। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और पूर्व विधायक गीता भुक्कल भी मौजूद रहीं। जबकि सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला बैठक में नज़र नहीं आए।इस बार कांग्रेस ने घोषणा पत्र को 2 फेज में तैयार किया है।
——————
सीएम योगी गाजियाबाद दौरे पर 30 करोड़ रुपये की 16 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान चल रहा है। यहाँ के चुनाव पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। पीएम मोदी तीन परिवारों को दोष दे रहे हैं जबकि वहां पर इतिहास बनाने वाले यही लोग हैं। प्रधानमंत्री खुद बौखला कर बोल रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं। अच्छे परिणाम आएंगे। भाजपा को शिकस्त मिलेगी…राजनीति में आजकर भाजपा द्वारा जो कुछ बोला जा रहा है वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।