सीबीआई ने एक लाख रु. की रिश्वत मांगने के आरोप पर यंत्र इंडिया लिमिटेड (ग्रे आयरन फाउंड्री), जबलपुर के कार्य प्रबन्धक के विरुद्ध मामला दर्ज कर चलाया सर्च अभियान

JABALPUR : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यंत्र इंडिया लिमिटेड (ग्रे आयरन फाउंड्री), जबलपुर (केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम) के कार्य प्रबन्धक (Works Manager) के विरुद्ध दिनांक 25 सितंबर, 2024 को मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप है कि आरोपी कार्य प्रबन्धक ने कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र (डब्ल्यूसीसी) पर हस्ताक्षर करने के लिए शिकायतकर्ता के बेटे से दिनांक 18/05/2023 को 1,00,000/- रु. की रिश्वत की मांग की थी।

यह मामला, यंत्र इंडिया लिमिटेड, नागपुर के सतर्कता निदेशक के संचार(communications) के आधार पर दर्ज किया गया, जो कि जबलपुर स्थित एक निजी सेवा एजेंसी के मालिक द्वारा ग्रे आयरन फाउंड्री, जबलपुर के कार्य प्रबन्धक के विरुद्ध कथित रिश्वत की मांग के संबंध में दी गई शिकायत से सम्बंधित था।

कथित तौर पर, उक्त मालिक को ग्रे आयरन फाउंड्री, जबलपुर को 12 फायरमैन एवं 06 फायर इंजन ड्राइवर प्रदान करने का ठेका दिया गया था। यंत्र इंडिया लिमिटेड हेड क्वार्टर, ऑर्डनेंस फैक्ट्री अंबाझरी, वाडी, नागपुर को संबोधित 12 अगस्त 2023 के पत्र के माध्यम से, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उन्हें जून 2023 के महीने हेतु डब्ल्यूसीसी (कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र) नहीं मिला। आगे, उन्होंने कथित तौर पर अप्रैल, मई व जून 2023 के लिए 16,00,000/- रु. के बिल जमा किए। आरोप है कि आरोपी कार्य प्रबन्धक जानबूझकर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा था तथा पैसे की मांग करने लगा। यंत्र इंडिया लिमिटेड के आरोपी कार्य प्रबन्धक द्वारा शिकायतकर्ता के बेटे से व्हाट्सएप कॉल पर रिश्वत की मांग की गई, जिसका कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्ड किया गया।

सीबीआई द्वारा आज जबलपुर में आरोपी के आवासीय एवं कार्यालय परिसरों की तलाशी ली जा रही है, जिसमें अब तक विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

इस ममाले में जाँच जारी हैl

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *