परी बोले-अंबाला छावनी के आजाद उम्मीदवार खुद को कांग्रेस का नेता बताएंगे
AMBALA: कांग्रेस से प्रत्याशी परविंदर परी ने नाम लिए बिना ही पूर्व मंत्री अनिल विज और आजाद प्रत्याशी चित्रा सरवारा पर निशाना साधा। परी ने कहा बॉर्डर तो खुलवाएंगे ही साथ ही इन लोगों का घमंड भी तोड़ेंगे। ये असली लड़ाई ही घमंड की हैं। घमंड इन लोगों के सिर पर चढ़ के ही बोल रहा हैं। युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि युवा शक्ति जहां अड़ जाए औऱ जिसकी सरकार बनाने की सोच ले तो सरकार उसी की बनती हैं। इसके साथ ही किसानों के बॉर्डर बंद करने को लेकर कहा कि इतने समय से बॉर्डर बंद हैं। तो वहीं भाजपा पर तंज कसते हुए परी ने कहा जिन्होंने किसानों पर लाठीचार्ज करवाया किसानों पर अत्याचार हुआ । बॉर्डर जो बंद किए हैं ये भाजपा सरकार ने किए हैं । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि साढ़े 300 घंटे के बाद जैसे ही कांग्रेस की सरकार आएगी वैसे ही बॉर्डर को खोल दिया जाएगा। सरकार बनते ही सबसे पहले बॉर्डर खुलवाएंगे। परविंदर परी ने जनता से वादा करते हुए कहा कि इसके लिए अगर मुझे कांंग्रेस सरकार के सामने भी धरने पर बैठना पड़े तो मैं बैठूगा, और जबतक बॉर्डर नहीं खुलेगा तबतक मैं वहां से नहीं उठूंगा । इसके साथ ही उन्होंने टिकट को लेकर कहा कि टिकट की दावेदारी तो बहुत लोग करते हैं लेकिन टिकट हमेशा सच्चे सिपाही को मिलती हैं। कांग्रेस के इमानदार कार्यकर्ता को टिकट मिलती हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अंबाला कैंट केवल एक ऐसी सीट थी जहां सर्वे में नाम आने के बाद भी इंरटव्यू हुआ औऱ राहुल गांधी ने इंटरव्यू लिय़ा । राहुल गांधी की टीम ने इंटरव्यू भी ऐसा लिया जैसे किसी IAS, IPS का होता हैं। मैंनें उनको बताया कि जब कांग्रेस का खराब समय चल रहा था तो कुछ लोग पार्टी को छोड़कर चले गए थे, तब आपके छोटे भाई ने पार्टी को संभाल के रखा हैं।
—————–
आजाद उम्मीदवार खुद को कांग्रेस का नेता बताएंगे
वहीं बिना नाम लिए उन्होंने चित्रा सरवारा पर निशाना साधते हुए कहा कि खास बात ये कि आजाद उम्मीदवार भी वोट मांगने के लिए आएंगे और खुद को कांग्रेस का नेता बताएंगे लेकिन है वो आजाद उम्मीदवार। उन्होंने लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि आप सबको कांग्रेस का चुनाव चिंह तो पता ही होगा । तो 5 तारीख को चौथे नंबर का बटन दबाकर अपने बड़े भाई परविंदर परी को विजय़ी बनाना हैं। परविंदर परी लगातार जनसभाएं कर लोगों को संबोधित कर रहे तो वहीं लोगों से वोट की अपील भी कर रहे हैं। डिफेंस कॉलोनी में लोगों को संबोधित करते हुए परविंदर परी ने कहा कि आपने अपने भविष्य के लिए भी वोट डालनी हैं औऱ अपने माता पिता के भविष्य़ के लिए भी वोट डालनी हैं। आपने अपने वोट का इस्तेमाल बड़े ही सोच समझकर करना हैं। उन्होंने कहा कि आपके पास वोट मांगने के लिए सभी लोग आएंगे जिसमें बीजेपी, जेजेपी इनेलो सभी लोग आएंगे