रेल मंत्रालय की राहत: ट्रेन का किया विस्तार

काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार

नई दिल्ली: रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07053/07054, काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में काचीगुडा से दिनांक 13.04.24 से 27.04.24 तक एवं लालगढ से दिनांक 16.04.24 से 30.04.24 तक विस्तार किया जा रहा है।

नोटः- उपरोक्त रेलसेवा के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *