नारायणगढ : अंबाला में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दौरे के बाद अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी ओर ज्यादा मजबूत हो गए। वैसे तो अंबाला कैंट में कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधी टक्कर है, लेकिन राहुल गांधी के दौरे ने लोगों के बीच यह संदेश दे दिया है कि कांग्रेस से केवल परविंदर परी ही उम्मीदवार हैं। इतना ही राहुल गांधी उस समय परविंदर परी का कद बढ़ा गए, जब राहुल गांधी ने नारायणगढ़ के मंच से कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करते हुए परविंदर परी से हाथ मिलाते हुए चुनावी चर्चा की। फिलहाल यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि कांग्रेस द्वारा बनाए गए घोषणा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
वही अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत सोमवार को परविंदर परी ने डोर टू डोर अभियान चलाया। इस दौरान कई एरिया में लोगों ने फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। परी ने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की है और निश्चिततौर पर आप लोगों ने साथ दिया और विधायक बनाया तो मंत्री मैं खुद बनकर आऊंगा। अंबाला कैंट से विधायक बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर बरसाती पानी की निकासी के लिए मॉस्टर प्लान पर काम किया जाएगा। कैंट को फ्री होल्ड किया जाएगा और अवैध कालोनियों को वैध करवाया जाएगा, ताकि वहां रजिस्ट्री के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी लोगों को मिल सके।
अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर बुजुर्ग को 6000 रुपए महीना पेंशन, महिला को 2000 रुपए महीना, 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। परविंदर परी ने कहा कि वह अंबाला कैंट में लगातार जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं और लोगों के अंदर भाजपा और आजाद दोनों ही उम्मीदवारों को लेकर डर और भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट की जनता से वादा करते हैं कि ना डरेंगे न डराएंगे, अंबाला कैंट को भय मुक्त बनाएंगे।