मत्था टेककर निर्मल सिंह ने निकाला रोड शो, मिला जबर्दस्त जनसमर्थन

अम्बाला शहर में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह ने प्राचीन अम्बिका देवी मंदिर में मत्था टेककर जबर्दस्त रोड शो निकला। शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरे इस रोड शो के दौरान कांग्रेस को शहरी जनता का भारी समर्थन मिला और ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में मिल रहे जनसमर्थन से चौ. निर्मल सिंह की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। रोड शो के साथ ही चौ. निर्मल सिंह ने 10 से ज्यादा नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों से वोट की अपील की। इसके साथ ही प्रचार के लिए बचे 24 घंटे में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने पूरी ताकत झोंक दी और वह खुलकर भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल पर जुबानी हमले बोल रहे हैं।चौ. निर्मल सिंह का आरोप है कि सेवा की आड़ में खुद को नगरसेवक कहने वाले भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल ने जनता के खून पसीने की कमाई लूट कर खुद की प्रॉपर्टी में इजाफा किया, लेकिन अब उन्हें जनता के हर पैसे का हिसाब देना होगा। उन्होंने खुली चुनौती दी कि असीम बताएं कि उनके कार्यकाल में कौन सी योजना पर काम पूरा हो पाया है और उनकी संपत्ति में इतना इजाफा कैसे हुआ।चौ. निर्मल सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अगर उनके इस सवाल का जवाब दें तो वह मान लेंगे कि सही मायने में वह नगरसेवक है। उन्होंने आरोप लगाया कि असीम ने नगर की सेवा नहीं,बल्कि नगर में लूट की है। उनके करीबियों ने न कोई सरकारी ऑफिस छोड़ा और न ही चौकी-थाने छोड़े, जहां उन्होंने अपनी सैटिंग न की हो। अब आने वाले 5 अक्तूबर को जनता नगरसेवक की विदाई कर देगी।

पंजाबी समाज ने किया खुलकर समर्थन
अम्बाला शहर क्षेत्र के पंजाबी खत्री/अरोड़ा समाज ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह को खुलकर समर्थन देने का ऐलान किया। बुधवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में पंजाबी समाज के प्रतिनिधियों तेजपाल सिंह मंगा, मन्नी बिंद्रा, सुरेंद्र सिंह बिट्टू, सुंदर नागपाल, अजय चावला, संजय सेठी, जसपाल चावला, बंटी बजाज, हिमांशु कालड़ा, मन्नी कालड़ा, पिंका भाटिया, गौरव सूरी, डिम्पी बिंद्रा, नरेश मेहता, विंकल नागपाल, विंकल बिंद्रा एवं दीप सिंह आदि नेताओं ने कहा कि अम्बाला शहर में पंजाबी समाज के लगभग 50 हजार वोट हैं और समाज का बड़ा तबका चौ. निर्मल सिंह के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *