नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद डा .धर्मवीर गांधी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस में शामिल होने का कार्यक्रम नई दिल्ली में हुआ। पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा आदि मौजूद रहे।
डा. गांधी ने दावा किया वह कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर ही पार्टी में शामिल हो रहे हैं । भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पहले वह जहां कन्याकुमारी से शुरुआत के समय उस यात्रा में शामिल हुए, फिर जब वह यात्रा पंजाब पहुंची तब भी इस यात्रा के हिस्सा बने। उसके बाद वह इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ जम्मू कश्मीर में भी बने रहे।
उन्होंने ने कहा बार-बार संसदीय चुनाव लड़ने के बारे में पूछा जाता है लेकिन वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वह चुनावी टिकट के लिए कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे। अगर इस चुनाव के लिए पार्टी उन्हें उपयुक्त उम्मीदवार मानते हुए टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह भाजपा की पटियाला से प्रत्याशी परनीत कौर श के खिलाफ महज इसलिए नहीं लड़ना चाहते कि वह शाही परिवार से हैं बल्कि परनीत कौर द्वारा भाजपा ज्वाइन करने के बाद भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने के कारण ही वह उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। डा. गांधी ने इस दरमियान भाजपा के खिलाफ तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि इस सरकार के दौरान न्यायपालिका , लोकतंत्र का सिरे से हनन हुआ है। डा. गांधी ने कहा उन्हें ईडी, सीबीआई या किसी अन्य जांच एजेंसी द्वारा जांच में शामिल किए जाने का कोई भय नहीं है , उनकी उम्र पहले ही 75 वर्ष हो चुकी है और उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें किसी भी जांच एजेंसी का डर नहीं।