भिवानी–हरियाणा में हीट वेव का प्रकोप, हरियाणा के सभी स्कूलों में कल से छुट्टियों के आदेश जारी।
राजस्थान सीमा से सटे भिवानी जिला का तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंचा
भिवानी के सामान्य अस्पताल में हाईपोथरमिया वार्ड की की गई स्थापना : मुख्य चिकित्सा अधिकारी
गर्मी से बचने के लिए नींबु, चीनी व पानी का घोल का लोग करें प्रयोग : सीएमओ
दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच जरूरी कार्य होने पर ही निकले घरों से बाहर : सीएमओ
आम लोगों ने कहा : घरों में बच्चों व बुजुर्गो को उल्टी-दस्त की हो रही समस्याएं, हीट वेव के चलते जनजीवन हो रहा प्रभावित
आम लोगों ने कहा : बिजली के कट से हो रही परेशानी, स्कूलों की छुट्टियों के लिए प्रशासन का जताया धन्यवाद
पहले सिर्फ 8वीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां थी, हीट वेव के चलते प्रशासन ने 12वीं तक की छुट्टियां की घोषित