परविंदर परी लगातार चुनाव प्रचार में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा
AMBALA CANTT हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां चुनाव मैदान में उतरकर चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं। तो वहीं इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी डोर टू डोर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस दौरान परविंदर परी ने शाहपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होने मुझे इतना प्यार दिया हैं। उन्होने कहा कि मैं 15 साल का था जब मैने पहली बार कांग्रेस का बस्ता पकड़ा था । एक वो दिन था और एक आज का दिन हैं । उन्होने कहा कि 33 साल हो गई हैं लेकिन आजतक मैने कभी भी पार्टी छोड़ने की नहीं सोची , औऱ ना ही इधर उधर जाने की सोची । उन्होने कहा कि इस बीच पार्टी का बुरा टाइम भी आया था, और दिल्ली से एक नारा चला था कांग्रेस मुक्त भारत का जिसके कारण लोगों में डर का माहौल हो गया था । इस बीच लोग पार्टी छोड़ के भी जाने लगे थे, लेकिन ये घड़ी की सूइयों की तरह हैं सर्कल जो उपर जाएगा वो नीचे भी आएगा और जो नीचे होगा वो भी उपर जरूर जाएगा। ————————–