AMBALA CANTT : अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी लगातार जीत की तरफ अपने कदम बढ़ाते जा रहे हैं। वैसे तो परविंदर परी को सभी समाज व लोगों का समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ परी की ताकत उस समय ओर ज्यादा बढ़ गई, जब महिला शक्ति ने परविंदर परी की चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली। हालात यह रहे कि जब महिलाएं अंबाला कैंट में परी के प्रचार के लिए डोर टू डोर करने निकली तो हर किसी को लगा कि जैसे जनसभा चल रही है। सैंकड़ों महिलाओं ने एक साथ मिलकर कांग्रेस के लिए वोट मांगते हुए साबित कर दिया कि वह अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार देखना चाहती हैं। परविंदर परी ने कहा कि महिलाएं जानती है कि केवल कांग्रेस की महिलाओं का हित कर सकती है और ये ही कारण है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।परविंदर परी ने बुधवार को अंबाला कैंट सुंदर नगर, चंद्रपुरी में आफिस का उदघाटन किया तो वही दूसरी तरफ सब्जी मंडी, डिफैंस कालोनी, सेक्टर डी डिफैंस कालोनी, नन्हेड़ा, रंगिया मंडी, दयाल गुरु अखाड़ा, दिलीपगढ़, हरिपुर गुरु रविदास मंदिर में जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर परविंदर परी ने कहा कि राजनीति को लेकर कहा कि कुछ लोग राज में विश्वास रखते हैं तो कुछ लोग नीतियों में विश्वास रखते हैं,,,,, मैं नीतियों में विश्वास रखता हूं। आप लोग जब मुझे जीता कर भेजेंगे तो मैं अच्छी नीतियों के साथ ही आपके बीच वापस आउंगा। जो भी समस्याएं लोगों द्वारा बताई जा रही है उसे अच्छी नीतियों के माध्यम से उनको दूर किया जाएगा। परविंदर परी ने कहा कि रजिस्ट्री करवाने के लिए लोगों को तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं और नगर परिषद एनडीसी नहीं देती। परी ने कहा कि बरसात के बाद शहर में पानी जमा हो जाता है और लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं।
अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी ने कहा कि एक समय आया था कि लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे थे, उस समय मुझे भी कई आॅफर आई, लेकिन परिवार ने कहा कि यदि परिवार में कोई बुजुर्ग हो जाए, उसे छोड़ा नही जाता। बस उसके बाद कांग्रेस के साथ रहा हूं। उसी वफादारी का इनाम है कि उसी पार्टी ने मुझे टिकट देकर आप लोगों के बीच भेजा है। परी ने कहा कि मैं समस्या आप लोगों के बीच आकर सुनुगा और कौशिश यही करुंगा कि समाधान भी तुरंत आप लोगों के बीच करूंगा। पिछले 6 सालों से अंबाला कैंट के नगर परिषद का चुनाव नहीं हुए, लेकिन वायदा कर विधायक बनने के बाद जल्द ही चुनाव करवाएं जाएंगे, ताकि चुने हुए पार्षद एरिया के लोगों की समस्याओं का हल करवा सकें।