AMBALA CANTT अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी को लगातार कैंट के लोगों का साथ और समर्थन मिल रहा है तो वहीं लगातार काफिला भी बड़ा होता जा रहा है। अंबाला कैंट में जहां पर भी प्रोग्राम हो रहा है वहां पर महिलाओं से लेकर युवा तक सभी गर्मजोशी के साथ परविंदर परी का स्वागत करने में लगे हैं। तो वहीं इस कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी का डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार भी जोरो से चल रहा हैं । परविंदर परी बुधवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान चंद्रपुरी और सुंदरनगर में पहुंचे जहां लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया तो वहीं इस दौरान परविंदर परी ने दोनों जगहों पर चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन किया । जिसके बाद परविंदर परी सब्जी मंडी पहुंचे जहां लोगों का भरपूर समर्थन उन्हे मिला तो वहीं इस दौरान उन्होने कहा कि अब इलेक्शन एक तरफा होता जा रहा हैं। उन्होने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं औऱ अंबाला छावनी में भी कांग्रेस के प्रत्याशी की ही जीत होगी। इस दौरान परविंदर परी ने मंडी में लोगों की समस्याओं को लेकर कहा कि मंडी में भारी समस्याएं हैं। उन्होने जनता से वादा करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले मंडी में आकर इन सब समस्याओं का समाधान करूंगा। इस दौरान परविंदर परी ने भाजपा जजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों ने मिलकर लूट खसूट करी और जब आखिरी टाइम आ गया तो दोनो अलग अलग हो गए। मुख्यमंत्री का चेहरा भी बदल दिया गया । इसलिए अब जनता के पास कोई विकल्प नहीं हैं और जनता कांग्रेस की तरफ ही देख रही हैं।