AMBALA CANTT हरियाणा विधानसभा चुनावों पर सबकी निगाहें टिकी हैं। अम्बाला छावनी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी परमिंंदर सिंह परी का अब कद ओर बढ़ जाएगा क्योंकि अम्बाला छावनी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सोमवार को रोड शो करेंगे। इसका मैसेज अम्बाला में आ चुका है। परी के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रचार में आ रहे हैं। सोमवार को दोनों अंबाला कैंट में रोड शो करेंगे और परविंदर परी के लिए वोट मांगेंगे। परी समर्थकों की माने तो अब कैंट के लोगों को यह मैसेज मिल जाएगा कि यदि परी को विधायक बनाया तो निश्चिततौर पर वह मंत्री बनेंगे।