-गोयल बोले-एक ही छत के नीचे बैठकर पिता-पुत्री बना रहे कांग्रेस को हराने और जिताने की रणनीति
-ये पार्टी के सगे नहीं हुए तो आपके क्या होंगे- असीम
AMBALA CITY : चुनावी पारा चरम पर है। सभी पार्टी के प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपना चुनावी प्रचार करने में जुटे हुए है। इस बीच अंबाला शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह और उनकी बेटी आज़ाद प्रत्याशी चित्रा सरवारा पर जमकर तंज कसा। असीम गोयल ने यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी प्रत्याशी निर्मल सिंह और उनकी बेटी जो आज़ाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही है की पोल खोलने का काम किया। उन्होंने कहा कि ये पिता पुत्री एक ही छत के नीचे रह रहे हैं। लेकिन पिता कहता है कि कांग्रेस को जिताओ और बेटी कहती है कि कांग्रेस से मेरा वास्ता नहीं कांग्रेस को हराओ। यह कैसी दोगली राजनीति है।
असीम बोले कि ये लोग कभी किसी पार्टी के सगे नहीं हुए, टिकट नहीं मिली तो पहले इन्होंने अपनी खुद की पार्टी ( एचडीएफ) का गठन किया, उसके बाद आम आदमी पार्टी में चले गए और अब फिर सत्ता के मोह के लिए कांग्रेस में वापसी की। इनका घर एक ऐसा घर है जहां पर दो अलग-अलग प्रत्याशी हैं। बेटी को टिकट नहीं मिली तो बेटी आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी रण में उतर गई वहीं पिता कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं। यह दोनों घर बैठकर आपसे सलाह करते हैं कि कैसे चुनाव जीतना है लेकिन आपसी सहमति कहीं नहीं बन रही। असीम गोयल बोले कि ये लोग सत्ता के मोह में किसी के नही हुए, न परिवार के और न ही पार्टी के।