नायब सरकार का तोहफा

Chandigarh : हरियाणा कैबिनेट बैठक में पत्रकारों के हित में किया फैसलापत्रकारों की पेंशन को लेकर बड़ा फैसलापरिवार में अगर 2 लोग भी पत्रकारिता कर रहे हैं तो दोनों को मिलेगी पेंशन: नायब सैनीपहले परिवार में केवल 1 सदस्य को ही पेंशन देने का था प्रावधान: सैनीअगर किसी पत्रकार पर कोई मामला दर्ज है तो भी पेंशन का हकदार होगा, पहले आपराधिक मामला दर्ज होने पर नहीं मिलती थी पेंशन: सीएम *कच्चे कर्मचारियों को लेकर हरियाणा कैबिनेट में बड़ा फैसला*हरियाणा में सभी कच्चे कर्मचारियों (HKRN या अनुबंधित कर्मचारी) सेवानिवृति तक नौकरी सुरक्षित रहेगी: नायब सैनीअनुबंधित कर्मचारियों की सैलरी में निरंतर इजाफा भी होगा, 1 साल की नौकरी के बाद बढ़नी होगी शुरू: सैनीसभी कर्मचारियों के परिवार को स्वास्थ्य लाभ भी दिया जाएगा: नायब सैनी

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *