धर्मेश सूद रिंकू के रोड शो का काफ़िला, अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा व‍िरोधि‍यों की नींद उड़ाई

AMBALA CANTT हरियाणा में विधानसभा चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है इस वक्त हरियाणा में दस हॉटशिट बनी हुई है जिनमे से एक हॉटशिट अंबाला छावनी की भी बन चुकी है ऐसे मे अंबाला छावनी के सभी दिग्गज उम्मीदवारों ने पुरजोर तरीके से अपना अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी वहीं अगर बात करें आजाद उम्मीदवार धर्मेश सूद रिंकू की आज धर्मेश सूद रिंकू भी हजारों लोगों के साथ एक बड़ा काफ़िला साथ लेकर अपना शक्ति प्रदर्शन करते दिखाई दिए हजारों लोगों की इस भीड़ में एक अलग ही जोश देखने को मिला इस मौके पर आजाद उम्मीदवार धर्मेश सूद रिंकू सभी समर्थको और युवाओं से शांति पूर्वक साथ चलने की अपील भी करते नजर आए इस काफिले की शुरुवात धर्मेश सूद रिंकू ने अपनी जन्म भूमी गांव बोह से कि और यह काफिला शहर के कई मोहल्लों से कई कालोनियों से निकल मायाचोंक रामबजार विजय रत्न चौंक निकलसन रोड वाया रायमार्किट रोड गोलचक्कर से होता हुआ तोपखाना और तोपखाना प्रेड से वापस धर्मेश सूद के कार्यालय पहुंचा वहां पहुंचकर भी युवाओं का जोश कम नही हुआ धर्मेश सूद रिंकू के कार्यालय पर भी लगभग एक घंटा तक युवाओं ने लगातार नारेबाज़ी की अंत में आज़ाद उम्मीदवार धर्मेश सूद रिंकू ने भी सभी समर्थको और सभी कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद भी किया

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *