त्योहारों के लिए स्पेशल ट्रेन दौडे़गी

Ajmar दीपावली, छठ पूजा त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोडी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार *1. 09655/09656, अजमेर-वलसाड- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा*गाडी संख्या 09655, अजमेर-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.10.24 से 13.11.24 तक (06 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक बुधवार को 19.55 बजे रवाना होकर गुरूवार को 11.30 बजे वलसाड पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09656, वलसाड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.10.24 से 14.11.24 तक (06 ट्रिप) वलसाड से गुरूवार को 15.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.50 बजे अजमेर पहुॅचेगी।यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ़, निम्बाहेडा, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा और सूरत स्टेशनों पर ठहराव करेगी। *2. 09657/09658, दौराई (अजमेर)-बढ़नी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा*गाडी संख्या 09657, दौराई (अजमेर)-बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.10.24 से 16.11.24 तक (06 ट्रिप) दौराई (अजमेर) से षनिवार को 15.00 बजे रवाना होकर रविवार को 13.25 बजे बढ़नी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09658, बढ़नी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.10.24 से 17.11.24 तक (06 ट्रिप) बढ़नी से रविवार को 19.15बजे रवाना होकर सोमवार को 19.20 बजे दौराई (अजमेर) पहुॅचेगी।यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, कायमगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, ऐशबाग, बादशहनगर, गोमती नगर, बाराबंकी, गौंडा, बलरामपुर व तुलसीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। *3 . 04805/04806, भगत की कोठी-ओखा-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा*गाडी संख्या 04805, भगत की कोठी-ओखा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.10.24 से 16.11.24 तक (6 ट्रिप) षनिवार को भगत की कोठी सेे 10.30 बजे रवाना होकर रविवार को 04.40 बजे ओखा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04806, ओखा-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.10..24 से 17.11.24 तक (6 ट्रिप) रविवार को ओखा से 08.20 बजे रवाना होकर सोमवार 03.00 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, दुंदाडा, समदडी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड भीनमाल, रानीवाडा, धनेरा, भीलडी, पाटन, मेहसाना, विरमगाव, सुरेन्द्रनगर, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खाम्बलिया व द्वारका स्टेशनों पर ठहराव करेगी। *4. 04813/04814, भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा*गाडी संख्या 04813, भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.10.24 से 13.11.24 तक (6 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को भगत की कोठी सेे 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04814, दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.10..24 से 14.11.24 तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार को दानापुर से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि 01.00 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामनसिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व अरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। *5. 04713/04714, बीकानेर-वलसाड-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा*गाडी संख्या 04713, बीकानेर-वलसाड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.10.24 से 14.11.24 तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार को बीकानेर सेे 08.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.20 बजे वलसाड पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04714, वलसाड-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.10..24 से 15.11.24 तक (6 ट्रिप) प्रत्येक षुक्रवार को वलसाड से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे बीकानेर पहुॅचेगी।यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामनसिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमडी, भवानीमंडी, शामगढ, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत व नवसारी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *