ट्रैक्टर पर प्रचार करने निकले परविंदर सिंह परी, मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन

AMBALA CANTT : ख़ुद ट्रैक्टर चलाकर चुनाव प्रचार में निकले कांग्रेस के प्रत्याशी परविंदर सिंह परी को जनता का समर्थन पूरी तरह से मिल रहा है। जैसे जैसे दिन चुनावों के नज़दीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे प्रचार जोरों से चल रहा है।परी को जनता का समर्थन बढ़ता जा रहा है ।अंबाला छावनी में परविंदर सिंह परी डोर टू डोर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जनता का भी उन्हे भरपूर समर्थन मिल रहा हैं। चुनाव प्रचार पर निकले कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी कलहेड़ी गांव पहुंचे जहां उन्होने जनता को संबोधित किया। उन्होने कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ने अपना गारंटी पत्र जारी कर दिया है और गारंटी पत्र में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस ने हमेशा जो भी वायदे किए हैं उन्हें पूरा किया है। इंदिरा आवास योजना के तहत लोगों को अपना घर बनाने के लिए राहत राशि उपलब्ध करवाई, जबकि भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों को बेघर कर दिया गया। परी ने कहा कि भाजपा जुमलों की सरकार है और कांग्रेस हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गारंटी पत्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बुजुर्गों को सम्मान देते हुए पेंशन को 6000 रुपए महीना किया जाएगा और 300 यूनिट की मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही परविंदर परी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 18 साल से लेकर 60 साल तक उम्र की महिलाओं को 2000 रुपए दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में न तो युवाओं को रोजगार मिला और न ही सरकारी नौकरी मिली। जनसभाओं को संबोधित करते हुए परविंदर परी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सरकारी विभागों में दो लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी।.

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *