कार में आग…ज़िंदा जले सात लोग

जिले के फतेहपुर में ट्रक और कार की टक्कर के बाद लगी कार में आग में सात लोग जिन्दा जलकर मर गये।पुलिस और दमकल विभाग से फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी मौक़े पर पहुँची। मृतक उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले बताये गये हैं। फ़िलहाल पुलिस जाँच में जुटी है।———_____\\

सीकर चूरू-सालासर हाईवे पर दर्दनाक हादसे में 7 लोगों जिंदा जले

सालासर बालाजी के दर्शन कर मेरठ लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार,
हादसे में तीन महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष जिंदा जले, कार और ट्रक में भिंड़त के बाद लगी भीषण आग,कार सवार परिवार यूपी के मेरठ का रहने वाला था, मरने वालों में नीलम गोयल पत्नी मुकेश गोयल, आशुतोष गोयल पुत्र मुकेश गोयल निवासी शारदा रोड मेरठ,
मंजू बिंदल पत्नी नरेंद्र बिंदल, हार्दिक बिंदल (35) पुत्र नरेंद्र,
स्वाति बिंदल पत्नी हार्दिक, दीक्षा पुत्री हार्दिक (4) और दीक्षा की 2 साल की बहन शामिल,
डिप्टी रामप्रसाद ने दी जानकारी, सभी मृतकों के बुरी तरह जलने से नहीं हो पाई शिनाख्त,
हादसे के बाद शवों को देखकर हर कोई एक ही बात कहता आया नजर, “है भगवान ऐसे हादसे कभी मत दिखाना दुबारा”

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *