इस चुनाव में ऐसा तूफान खड़ा करेंगे कि विरोधियों के होश उड़ जाए और उनकी जमानते जब्त हो जाएं : विज

AMBALA – हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर आज कलरहेड़ी, डिफेंस कालोनी और महेशनगर की अलग-अलग कालोनियों से सैकड़ों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। निकलसन रोड पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पूर्व मंत्री अनिल विज ने सभी युवाओं को पार्टी के पटके पहनाते हुए उनका पार्टी में जोरदार स्वागत किया। पार्टी में शामिल हुए युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि आप और हम मिलकर अम्बाला छावनी में जो विकास यात्रा शुरू की है उसे और आगे बढ़ाएंगे और इस चुनाव में ऐसा तूफान खड़ा करेंगे कि बाकि विरोधियों के होश उड़ जाए और उनकी जमानते जब्त हो जाए। उन्होंने कहा कि सभी एकत्रित होकर अपने गांव व वार्डों में जाकर काम के आधार पर वोट मांगे। देश आजाद होने के बाद जितने काम हमने अम्बाला छावनी में करवाए उतने किसी अन्य ने नहीं कराए। कार्यकर्ता घर-घर जाकर विकास कार्यों के बारे में बताए और भाजपा को विजयी बनाए। उन्होंने कहा युवाओं में जोश और लोगों में उमंग है, लोग भाजपा के साथ जुड़ना चाहते हैं और भाजपा के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।—————— इन युवाओं ने भाजपा का दामन थामा पार्टी में शामिल हुए युवाओं द्वारा “अनिल विज जिंदाबाद” के नारे लगाए गए। कलरहेड़ी व डिफेंस कालोनी से भाजपा नेता किरणपाल चौहान, जग्गी कलरहेड़ी, देवेंद्र मान (डिमान ग्रुप), दलबीर सिंह, अनुज यादव, भरत कोछड़, स्वर्ण, रवि सहगल, नसीब मोर, रोहित शर्मा व जयंती तिवारी के नेतृत्व में शरणजीत, पवन कुमार, जसपाल सिंह, रविंद्र, शुभम कलरहेड़ी, अरमान सिंह, सुंदर दलाल, रविंद्र चित्रा, दादा, मनिंद्र, मनप्रीत, वंश, बलवान, राकेश वर्मा, अमन सिंह, राकेश कुमार, सन्नी राणा, कुलविंद्र, राजेश, सौरभ, शिव सूद, अरमान, राजन, दिनेश, रिंकू, अशोक, जसबीर, काका, पवन गुरू, रजत, विश्वास सिंह, गरवित, नवनीत, गुलजीत, सुखविंद्र, मनप्रीत, हन्नी, दलजीत, हर्ष, बासू, बाजवा सहित सैकड़ों युवा भाजपा में शामिल हुए।– – ————— ये भी हुए प्रभाव‍ित इसी प्रकार महेशनगर से युवा प्रधा विजय कुमार के नेतृत्व में हिंदु एड इंटरनेशनल स्टेट के अध्यक्ष परम गोयल के अलावा विजय यादव , देवांश, चिराग, दीपक बांका, वीरू, पारुल, अजय, अंकित मल्होत्रा, बाबू, मोहित, नितिन, मैक्स, विनय, विशाल, सागर, जतिन, लैविश, राजू, कुणाल, हनी,माधव, शुभम ,पृथ्वी, अभिषेकz कृष्ण, विराट, मोंटी, अमित कुमार, गौतम, नकुल, प्रिंस ,दिव्यांश ,अभिराज, हार्दिक, मुकेश, गोयल, नवीन गर्ग मोहित कुमार, तरुण कुमार, शुभम, अनमोल, रोहित ,शिवम, करण कुणाल, लक्ष्य ,हर्षित, विनय कुमार ,प्रवीण कुमार, दीपक शर्मा व अन्य ने भाजपा का दामन थामा।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *