अशोक तंवर प्रवासी पक्षी है, डाल-डाल पर जाना उनका चरित्र है : अनिल विज

अम्‍बाला हर‍ियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर बयानी हमला करते हुए कहा कि अशोक तंवर प्रवासी पक्षी है और डाल-डाल पर जाना उनका चरित्र है, ऐसे लोग किसी के भी नहीं होते हैं। जो असली कांग्रेस है वह शाम तक अपने आप को नकली कहना शुरू कर देती है और जो नकली कांग्रेस है वह शाम तक अपने आप को असली कहना शुरू कर देती है। यह असली और नकली आपस में एक दूसरे को सिद्ध करने में लगे हुए हैं। वे पत्रकारों से बातचीत कर रह थे। अशोक तंवर के दोबारा से कांग्रेस में शामिल होने के सवार पर विज ने कहा कि ऐसे लोग किसी के भी नहीं होते हैं। अगर हमारा नहीं था तो कांग्रेस का भी नहीं था इसलिए ऐसे लोगों के आने-जाने से रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता। दिल्ली में नशे की खेप में कांग्रेसी नेता का नाम आने के सवाल पर कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। जब कांग्रेस का हिमाचल में मुख्यमंत्री कह रहा है कि हम नशा बोएंगे। अगर यह बोएंगे, तो बेचेंगे भी और बेचेंगे तो यह चोरी भी करेंगे और अगर चोरी करेंगे तो वह दो नंबर में बिकेगी। इनको तो मल्लिकाअर्जुन खरगे और राहुल गांधी का आशीर्वाद प्राप्त है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा लगाए गए आरोप कि हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बनाने में मोदी का हाथ है, के सवाल के जवाब में विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथ्यों से अनभिज्ञ है, बेरोजगारी सबसे ज्यादा कांग्रेस के समय पर रही। 70 सालों में से 50 से 60 साल तक कांग्रेस ने एक छत्र राज किया और यह उन्हीं की पैदा की हुई बीमारी है और इसका हमने काफी हद तक हल किया है। कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने पर शंभू बार्डर खोलने की बात पर कहा क िआज तक कांग्रेस का एक नेता भी इन किासनों से मिलने नहीं गया। अंबाला में चुनावों पर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि एक तरफ असली मतदाता है और दूसरी तरफ किराए के हैं या फिर बाहर के है।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *