ANBALA CANTT : हरियाणा की हाट सीट अम्बाला छावनी में कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा की विशाल जनसभा से बौखलाए दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने कांग्रेस के प्रत्याशी परमिंदर सिंह परी के समर्थकों पर हमला बोल दिया। वारदात मंगलवार रात की है। विधानसभा के गांव बाड़ा में समर्थकों ने परी के समर्थकों को धमकाया! परी के समर्थक गाँव में पोस्ट लगाने गये थे जिस कारण दूसरे प्रत्याशी के लोग ख़फ़ा हो रहे थे । हमले में घायल को अम्बाला छावनी के सिविल अस्पताल में लाया गया।घायल युवक ने सिविल अस्पताल में निशान दिखाते अपने ऊपर हुए हमसे की घटना बारे विस्तार से बताया। युवक ने कहा दूसरे प्रत्याशी के समर्थक बोल रहे थे कि पहले सत्ता पक्ष एक नेता को दौड़ाया था अब तुम गाँव से भाग जाओ नहीं तो तुम्हें भी दौड़ा देंगे। घायल ने कहा उसने अपनी रखनी चाहिए लेकिन उस पर एक एक पर कईयों ने हमला बोल दिया। उसका क़सूर सिर्फ़ इतना था वह गांव बाड़ा में अपने साथियों के साथ चुनावी प्रचार के तहत पोस्टर लगा रहा था। घायल ने हमलावरों में एक व्यक्ति को रिटायर्ड पुलिसकर्मी बताया। घायल ने कहा कुछ लोगों ने बचा लिया अन्यथा उसे हमलावर जान से मार देते।इस हमले की सूचना आग की तरह फैल गई । परविंदर सिंह पर अपना चुनाव प्रचार छोड़ सिविल अस्पताल पहुँच गये । इसके बाद धीरे धीरे समर्थकों की भीड़ एकत्रित हो गई और नारेबाज़ी लगाना शुरू कर दिया। समर्थकों ने कहा गुंडाराज नहीं आने देंगे गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। अब पुलिस को शिकायत की जा चुकी है। हमलावरों की पहचान के बाद स्पष्ट होगा कि किस प्रत्याशी के समर्थक थे और हमला क्यों किया।
–अम्बाला छावनी के सिविल अस्पताल में पहुँचे परी, समर्थकों ने लगाये नारे
-परी की मौजूदगी में बोले समर्थक, गुंडागर्दी नहीं चलेगी, मुर्दाबाद, नहीं आने देंगे गुंडाराज