AMBALA : थाना पड़ाव पुलिस ने युवती के संदिगध परिस्थितियों में लापता होने की शिकायत पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है। शिकायत में मनीष निवासी कुलदीप नगर नन्हेड़ा ने बताया कि उसकी बहन अनुराधा (31) डा. एनसी वधावन अस्पताल के टेलीमेडिकसल सेंटर में जाब करती है। वह सुबह आठ बजे अपनी जाब पर जाती है और शाम छह बजे छुट्टी कर आ जाती है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन अपनी जाब पर गई थी, लेकिन शाम कोवापस नहीं आई। करीब एक घंटे तक उसके आने का इंतजार करते रहे। इस दौरान उसके दोस्तों से व सेंटर जाकर पूछताछ की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस युवती की तलाश कर रही है।