अन‍िल व‍िज बाेले-मेनिफेस्टो हमने कॉपी नहीं किया बल्कि कांग्रेस ने हमारा मेनिफेस्टो चोरी किया है

AMBALA CANTT – हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज आज कांग्रेस द्वारा लगाए गए मेनिफेस्टो चोरी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि “10 साल हमारा राज रहा है और कांग्रेस के कई नेता हमारे दरबार में, हमारी सरकार के दरबार में आया करते थे, और हो सकता है किसी ने सुन लिया हो हमने कॉपी नहीं किया बल्कि कांग्रेस ने हमारा मेनिफेस्टो चोरी किया है”। विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जबाव देवरहे थे। 

यह (कांग्रेस) भेष बदलकर गुंडागर्दी पर उतर आए हैं – विज
कल अंबाला के गरनाला गांव में किसानों ने अनिल विज का रास्ता रोका और विरोध किया, के संबंध में उन्होंने कहा कि “कल गरनाला में उनका प्रोग्राम था जिसकी बाकायदा हमने चुनाव आयोग से मंजूरी ली हुई थी और कांग्रेस का वर्कर और कांग्रेस का सरपंच और आसपास के दो गांव के और लोग भी थे। जिन्हें मैं एक-एक को जानता हूं और उनकी सभी की वीडियो भी बनाई गई है और उनकी पहचान भी की गई है। यह भेष बदलकर गुंडागर्दी पर उतर आए हैं क्योंकि कांग्रेस ने अपनी हार मान ली। गुंडागर्दी से कांग्रेस का पुराना नाता रहा है पहले भी इस शहर ने गुंडागर्दी अच्छी से इनकी देखी है तब भी लोगों की संपत्तियों को इन्होंने कब्जा किया है। यह पूरी तरह से हार चुके हैं और घबराए आदमी इसी तरह की हरकतें करता है”।

*क्या अंबाला छावनी में बॉर्डर लगी हुई है ? – विज*

चित्रा सिंह को कांग्रेस से निष्कासित करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “यह एक तरह का प्रपंच है क्योंकि दीपेंद्र सिंह हुड्डा अंबाला शहर में मनाने के लिए आए लेकिन अंबाला छावनी में मनाने के लिए नहीं आए। उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि क्या अंबाला छावनी में बॉर्डर लगी हुई है आप इस प्रकार से अपना विश्लेषण कर सकते हैं”।

*”यह कांग्रेस का कल्चर है कि यह नौकरियां और तबादलों की मंडियां लगाते हैं”- विज*

कांग्रेस द्वारा नौकरियों बांटने के संबंध में दिए गए बयान के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि “यह कांग्रेस का कल्चर है लोगों ने पहले भी देखा हुआ है यह नौकरियां और तबादलों की मंडियां लगाते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के नेता का वक्तव्य देखा है जिसमें वह कह रहे हैं कि बिना बदमाशी के और बिना स्कैम के राज चल नहीं सकता। यह तो लोगों ने निर्णय लेना है कि लोगों को स्कैम करने वाले चाहिए या देश को आगे बढ़ाने वाले चाहिए”।

*”राहुल गांधी अपने बाप का ही बेटा है तो वह वही बातें करेगा जो उसके बाप ने की थी” – विज*

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि  “1984 में भी जब सिखों का सारे देश में कत्लेआम हुआ। तब राहुल गांधी के पिताजी ने भी उसको ठीक ठहराया। उन्होंने कहा था जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। राहुल गांधी अपने बाप का ही बेटा है तो वह वही बातें करेगा जो उसके बाप ने की थी”।

*”कांग्रेस का दौहरा हथियार अपना रही है” – विज*
भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकार बनाने को लेकर दिए गए बयान के संबंध में उन्होंने कहा कि “एक ही पार्टी, एक ही नेता, जो गांधी परिवार का गुलाम है, एक प्रदेश में एक बात है तो दूसरे प्रदेश में दूसरी बात है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है और वह कह रहे हैं कि हम यहां पर नशा उगाएंगे और उसको बेचेंगे। इस पार्टी के नेता यहां चुनाव से पहले कहते हैं कि हम राज्य को नशा मुक्त बनाएंगे। यह कांग्रेस का दौहरा हथियार है”।

*मुझे जनता का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है – विज*
एक अन्य प्रश्न के उत्तर उन्होंने कहा कि मुझे जनता का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है। अंबाला में कांग्रेस सारी सीटें हार रही है क्योंकि वह (अध्यक्ष) यहां पर आना नहीं चाहते हैं, इस कारण से उन्होंने रिपोर्ट लेकर इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं है यह विभिन्न धड़ों का समूह है। यह सारे हरियाणा में एक दूसरे से को काटने में लगे हुए हैं”।

Author

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *