भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में लोगों को वोट डालने की अपील की
AMBALA CANTT अग्रवाल समाज के स्त्रोत से अम्बाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनावों में चित्रा सरवारा को समर्थन प्रदान करने के भ्रामक प्रचार पर अग्रवाल समाज में रोष है। इसी मामले को लेकर सभा अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने मीडिया से रूबरू हुए और इस मामले का खुलासा किया।
अग्रवाल सभा अम्बाला छावनी के पूर्व प्रधान राकेश कंसल, अजय अग्रवाल, हंसराज अग्रवाल, भूषण गुप्ता, वर्तमान एडहॉक कमेटी के सदस्य भूषण गुप्ता, डा.दिनेश अग्रवाल, सदस्य व समाज सेवी मनोज बंसल, सीए शिव सिंगला, विनय अग्रवाल, संजय गोयल, सुशीला गुप्ता, संदीप गुप्ता, एडवोकेट दिनेश कंसल, अनिल कंसल, राजीव गोयल, बनारसी जिंदल, सचिन गोयल, करण अग्रवाल ने कहा कि जो भ्रामक प्रचार फैला रहे हैं वह सरासर गलत है। अग्रवाल फैलोशिप क्लब, अग्रवाल वैलफेयर क्लब, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों ने भी अपना भरपूर समर्थन दिया। साथ ही रामबाग गौशाला कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेश सिंगला ने भी अपना पूरा समर्थन दिया। हम सभी अपनी पूरी निष्ठा और मतदान की शक्ति से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हैं। हमारी प्रत्येक मतदाता से अपील की है कि 5 अक्तूबर को होने वाले चुनावों में अपना मत अनिल विज को देकर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएं।